गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की कानिका ढ़ाणी में मिली मृतक युवती के मामले को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी परिजनों व ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती की हत्या की गई है और जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जानकारी के अनुसार परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है।