गुरुग्राम शहर के न्यू रेलवे रोड पर आदर्श नगर के पास सड़क बने गड्ढे इन दोनों बदहाल अवस्था में नजर आ रही है सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क में गड्ढे बन गए जगह-जगह से सड़क टूटी हुई है आने जाने में बहुत ही परेशानी होती है लोगों को कहना है कि मानसून के चलते जलभराव की स्थिति भी क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है काफी समय से यह सड़क टूटी हुई