बिहार शरीफ के जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार की दोपहर 1 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव ग़ांधी का पुण्यतिथि और कांग्रेस पार्टी के नेता स्व सदानंद जी का जयंती एक साथ मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारतिय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दीलिप कुमार और राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा जब तक ये धरती रहेगा तब तक स्व राजीव गांधी के देश के प्रति दिया गया योगदा