चकिया शिकारगंज व नेवाजगंज मे बारिश के बाद शनिवार दोपहर 02 बजे करीब हालत बाढ़ जैसे हो गये व बारिश के चलते चकिया अहरौरा मार्ग नेवाजगंज मे सड़क व आस पास के खेत जलमग्न ही चूका है। बारिश का पानी घरो मे घुस गया है, जिससे कई ग्रामीणों के घर भी बारिश के पानी के चलते जल जमाव की चपेट मे आ गये है। वही अहरौरा व अन्य जगहों से जोड़ने वाले मार्ग से गुजरने वाले परेशान है।