थाना पंजोखरा साहिब उप निरीक्षक जय सिहँ के नेतृत्व मे आरोपी गुरप्रीत सिहँ निवासी गाँव टुण्डला थाना पंजोखरा साहिब को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने बताया कि आरोपी रोहन कुमार निवासी गाँव टुण्डला थाना पंजोखरा साहिब व आदित्य प्रकाश निवासी गाँव साल्वा शामिल है,चोरीशुदा सामान बरामद कर हिरासत भेजा।