बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशबथना पंचायत के चंद्रगांव में आग का कहर, बीती देर रात से गुरुवार को शाम के लगभग 4 बजे तक लगातार पांच बार अलग अलग घर में आग लग चुकी है, चार मवेशी एवं अनाज जल कर राख, बच्चों को बचाने के क्रम में दिलावर उर्फ गुलेल आग की लपेटे में आने से झुलस गए।अब तक लगातार आग का कहर जारी है।जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने घटना का जायजा लिए