कुलपहाड़ मेला जल विहार महोत्सव में पंचम दिवस बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया व उनके सभासदों की टीम द्वारा किया गया।उक्त प्रतियोगिता में बुंदेलखंड क्षेत्र की जालौन, बांदा, टीकमगढ़, ललितपुर, निवाड़ी, महोबा, झांसी, हमीरपुर,सलारपुरा, बिलखी,गोंनगुड़ा, स्वासा, कुलपहाड़ सहित 13 टीमों ने भाग लिया।