रहरा अड्डा स्थित शिव मंदिर पर रामलीला मंचन में राम वनवास और दशरथ मरण का भावुक चित्रण किया अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में रहरा अड्डा स्थित शिव मंदिर पर आदर्श भारतीय रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस क्रम में, समिति ने बीती रात रामचरितमानस के सबसे मार्मिक प्रसंगों में से एक 'राम वनवास' और 'दशरथ मर