पीजीआईएमएस थाना प्रभारी रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देव कॉलोनी निवासी धर्मवीर की शिकायत पर जांच में सामने आया कि धर्मवीर ने सुरभि एग्रोटेक मस्टर्ड सेट डीलर से 100 क्विंटल सरसों खरीदने के बारे में बात की। जहां टोकन मनी बोलकर धर्मवीर से ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली । इस मामले में आरोपी भूमि राज को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया l