बाराबंकी में स्वाट, सर्विलांस व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान प्रकाश में आए 3 अभियुक्तगण अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा निवासी बरौलिया थाना बदोसराय, रामराज पुत्र पुत्तीलाल निवासी भरसवा थाना रामनगर, कैलाश पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा थाना शुक्लई जनपद अमेठी को शहावपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।