सिवनी में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत विगत दो दिनों में 155 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। ₹97,400 समन शुल्क वसूला गया। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार इस दौरान अभियान में 11 ऐसे वाहन पाए गए जिनकी फिटनेस नहीं थी, जिन पर ₹28,000 का जुर्माना लगाया गया। वाहन क्रमांक MP-22 H-1475 पर फिटनेस और बीमा न होने के कारण ₹10,000 का जुर्माना हुआ।