तारापुर में चोरी की नीयत से गेराज में घुसे एक चोर को गेराज मलिक ने रंगे हाथ पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गैरेज मलिक मोहम्मद जैकी खान को मंगलवार की रात 11:00 मोबाइल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अलर्ट मिला. जब उन्होंने देखा तो एक युवक गेराज में घुसता दिखाई दिया. गैरेज मलिक और उनका भाई तुरंत गैरेज पर पहुंचे. जैसे ही वह गैरेज के अंदर दाखिल होने वाले थे चोर भागने