हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कोल्टेक्स के पास सिंचाई नहर में गिरा युवक, पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी।थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया युवक सिंचाई नहर में गिर गया है इसकी खोजबीन की जा रही है सिंचाई विभाग द्वारा फिलहाल पानी को रोक दिया गया है पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए हैं जहां पर युवक की खोजबीन की जा रही है युवक कैसे सिंचाई नहर में गिरा जांच हो रही।