थाना देवबंद पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सैनी सराय अंडर पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिलों के कटे पार्ट्स व एक संदिग्ध मोटरसाइकिल रेहड़ा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान उवेश पुत्र सलीम निवासी शेखुल हिन्द कालोनी थाना देवबंद के रूप में हुई है।