रोटरी क्लब आफ कोडरमा के सभा कक्ष में रोटरी डायलिसिस सेंटर की नई कमेटी का चुनाव सोमवार को 2 बजे सर्वसम्मति से हुआ। चुनाव पदाधिकारी रो राजेन्द्र मोदी ने नयी टीम की घोषणा की जिसमें रो कुमार पुजारा अध्यक्ष, रो राम रतन महर्षि उपाध्यक्ष, रो शिव रतन संघई सचिव, रो सुशील छाबड़ा सह सचिव, रो मनीष पेड़ीवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए।