आरा सिविल कोर्ट के द्वारा संदेश थाना के कांड में तीन लोगों को सजा सुनाई गई। दो व्यक्ति को तीन-तीन साल की सजा जबकि एक अन्य को दो साल का दंड दिया गया। इस दौरान भोजपुर पुलिस के द्वारा बताया गया की समय पर चार्जशीट,साक्ष्य और गवाह के वजह से न्यायलय ने दोषियों को सजा दी।