शीतल चांदनी रात और हल्की ठंडी बयार में मंगलवार व बुधवार मध्यरात्रि 12 को विजयश्री रंगमंच पर सदाबहार गीतों का चित्रहार हुआ। लाईक माइंडेड प्रोफेशनल ग्रुप, कोटा द्वारा आयोजित “एक शाम पुराने गीतों के नाम” कार्यक्रम ने दर्शकों को पुराने हिंदी फिल्मों के स्वर्णिम गीतों की यादों में खो जाने का अवसर दिया। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने गायको को मंच पर प्रशस्ति