डिजिटल पेमेंट के दौर में अब साइबर ठग फर्जी यूपीआई एप के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। बिलाड़ा पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।आरोपी पेट्रोल पंपों पर फर्जी फोन पे एप से पेमेंट का झांसा देकर पेट्रोल डलवाते और बिना भुगतान किए फरार हो जाते थे।शनिवार सुबह 9 बजे पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने दि जानकारी।