चंपावत जिला मुख्यालय के प्राचीन बालेश्वर मंदिर में चल रहे मां नंदा सुनंदा महोत्सव का लक्की ड्रॉ के साथ समापन हो गया है। बृहस्पतिवार को मंदिर परिसर में हुए लक्की ड्रॉ के आयोजन में चंचल सिंह बिष्ट ने स्कूटी जीती, जबकि कनिका वर्मा ने वाशिंग मशीन, मुकुल रावत ने टीवी, महिम भट्ट ने मोबाइल, प्रेम तड़ागी ने म्यूजिक सिस्टम जीता। व अन्य लोगों को स्वांतना पुरस्कार दिए