बुद्धू भी का गांव में भूमि विवाद में हुई हत्या के मामले में 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या में गोली मारते सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई है। उधर शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है ,जहां अंत परीक्षण किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका अपने गोतिया से भूमि विवाद चल रहा था। जिसपर न्यालय के द्वारा 144 लगाया गया था।