बुधवार रेल से एक व्यक्ति का दो पैर तथा एक हाथ कट गया था उस व्यक्ति कि पहचान नगर परिषद कसबा के मदारघाट निवासी मो० सुभान का फुलवरिया रेलवे गुमटी पर ट्रेन से दोनों पैर एवं एक हाथ पूरी तरह कट चुका है। घटना की सूचना मिलते ही उन्हें रेलवे गुमटी से कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जिनका मृत्यु हो चुका है।