विधायक गौरव सिंह पारधी ने सतारा रोड़ स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में राजीव सागर परियोजना और वैनगंगा संभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा और चिंतन किया गया। विधायक ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आने वाले समय में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो।