रजौली प्रखंड के सिमरकोल से महादेव मोड़ जाने वाले मुख्य सड़कों में दर्जनों जगह गड्ढे बन गए हैं जबकि प्रत्येक दिन उक्त सड़क पर सड़क एंबुलेंस घूमते रहता है उसके बाद भी सड़क के किसी प्रकार का मरमती कार्य नहीं किया जाता है। रजौली के मुख्य चौक चौराहा कहे जाने वाले बजरंगबली चौक पर दर्जनों जगह गड्ढा बन गया है । जानकारी शुक्रवार को 6 बजे प्राप्त।