जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत पिपरसत्ति की जानकी यादव, पहले एक साधारण गृहिणी थीं। घर की चौखट तक सीमित जीवन, चूल्हा-चौकी का काम और कभी-कभार मजदूरी से ही परिवार का गुजर-बसर चलता था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, यहाँ तक कि अपना खेत भी गिरवी रखना पड़ा। लेकिन वर्ष 2020 उनके जीवन का अहम मोड़ साबित हुआ। गाँव में बिहान टीम के आगमन से जानकी यादव।