भीलवाड़ा में मंगलवार रात एक नवजात बालिका को कचरे के ढेर में फेंक कर उसे कचरे और मिट्टी से ढंकने की कोशिश की गई। बालिका के रोने की आवाज से लोगों को पता चला, जिस पर उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। नवजात को महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु विभाग के एनआईसीयू में भर्ती करवाया है।