नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार देर शाम को नागौर शहर के जल भराव वाले नकास गेट क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सांसद ने नगर परिषद के अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए। सोमवार देर शाम करीब 9:00 बजे सांसद बेनीवाल ने यह निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने सांसद के समक्ष अपनी पीड़ा बताई और जल भराव के दौरान आ रही परेशानियों से अवगत कराया।