Download Now Banner

This browser does not support the video element.

चम्बा: कांदू और बनीखेत के समीप चम्बा-पठानकोट एनएच अवरुद्ध, लोगों की बढ़ी परेशानी

Chamba, Chamba | Aug 24, 2025
जिला चम्बा में बीते 12 घंटों से जारी भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है। बारिश के कारण चम्बा- पठानकोट एनएच सहित विभिन्न मुख्य एवं संपर्क मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। चम्बा- पठानकोट एनएच बनीखेत और कांदू के समीप अवरुद्ध हो गया है। इसके अतिरिक्त चम्बा- भरमौर एनएच मैहला और कलसुई, चम्बा- तीसा, जोत- चुवाड़ी, लाहड़ू- नूरपुर सहित कई अन्य मार्ग भी बंद हो गए हैं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us