सामरी कुसमी : कुसमी तथा सामरी के कई पंचायत जिसमें जमीरापाठ, लक्ष्मणपुर,बाटा, डूमर खोली, गदामि, चुनचुना और पूंदाग के ग्रामीण पोर्टल में तकनीकी खराबी होने से जन्म मृत्यु पंजीयन कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा से गुहार लगाई है कि जल्द पोर्टल में सुधार किया जाए!