पीलीभीत में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीलीभीत निवासी रिंकू नामक युवक ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की। यह मामला सामने आते ही संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है।