कुलचंद्र गांव में बाइक बेकाबू होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई जिससे बाइक सवार व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई दिनदयाल कुम्हार वार्ड नं 02 गांव कुलचन्द्र का ने मर्ग दर्ज करवाई की उसका भाई प्रमोद 22 अगस्त दोपहर 12.15 बजे काम के लिए विजय सिंह डुडी के कुएं पर काम करने गया था जहां पर जाते समय मोटर बेकाबू होकर नहर में गिर गई।