निम्बाहेड़ा में शनि अमावस्या के अवसर पर राजमाता सिंधिया मार्ग स्थित श्री गजराज शनिदेव मंदिर में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भगवान शनिदेव और शिवजी का अभिषेक किया। कार्यक्रम में पं. राजमल जोशी और पं. अभिषेक जोशी के आचार्यत्व में हवन यज्ञ और महाआरती हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जे.के. सीमेंट यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, रहे।