नजीबाबाद के ग्राम श्यामिवाला में 7 अगस्त व 8 अगस्त की बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा अशोक कुमार 27 वर्ष,की हत्या कर दी गई जब यह दुखद सूचना आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी चेयरमैन साहनपुर नगर पंचायत को मिली तो वे आज 8 अगस्त को10:00 घटना स्थल पर पहुंचे और परिवार जनों से मिलकर घटना की जानकारी ली, पीड़ित परिवार का दुख बांटने का प्रयास किया ।