इटारसी के सिंधी कॉलोनी स्थित गली नंबर 4 में स्थित एक मकान में कबर बिजजू घुसने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।बुधवार दोपहर 3 बजे सर्प मित्र से मिली जानकारी के अनुसार सिंघी कालोनी निवासी गौरव देवानी ने वन विभाग को सूचित किया कि की कबर बिजजू दिखाई दे रहा है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे एक टीम मौके पर पहुंची। सर्प मित्र की टीम ने जंगल मे छोड़ा।