पालकोट प्रखंड के बंगरु पंचायत स्थित कोनंजाली डुमर टोली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है।गांव की 45 वर्षीय चुमानी तिर्की की तालाब में डूबने से मौत हो गई।जब चुमानी महावीर साहु के तालाब में शौच के बाद हाथ-पैर धोने के दौरान फिसल गईं। परिवार को काफी देर बाद घटना की जानकारी मिली।108 एंबुलेंस को बुलाया और शाम को पालकोट स्वास्थ्य केन्द्र लाया मृत घोषित कर दिया।