प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार 1 pm को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आठ लाभुकों क्रमशः टेटिया के शांति देवी , केसौली के यशोदा देवी, बीना देवी, गायत्री देवी, मीना देवी, विनोद सिंह एवं भूना के खुशबू देवी एवं दीपा देवी सभी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभुकों को उनके नवनिर्मित आवास की चाबी वीडियो निशा राय द्वारा ससम्मान प्रदान की गई, जिसे पाकर सभी लाभु