महुली थाना क्षेत्र के मड़हा जोत गांव गांव के पास में रोड पर शनिवार की दोपहर 2:00 बजे दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कियाजा रहा है।घायल का नाम अवधेश पुत्र विंध्याचल निवासी मड़हा जोत व दूसरे घायल का नाम ओमप्रकाश पुत्र राम बुझारत निवासी मुड़ियारी थाना महुली है।