सुजानगढ़। सालासर मंदिर के निकासी द्वार के पास महिला श्रद्धालु की चैन तोडऩे के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। गुरूवार शाम करीब सात बजे सालासर थाने से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को तेजपाल पुत्र रामचंद्र जाट निवासी भूमा छोटा जिला सीकर अपने परिवार के साथ सालासर बालाजी के दर्शनार्थ आया था।