वाणिज्य कर विभाग बगहा के पदाधिकारी जलेश्वर प्रसाद ने 2 ट्रक और एक मैजिक को जब्त किया है। दरअसल, NH727 बगहा-लौरिया मुख्य सड़क पर चौतरवा चौक के पास कोयला लदा एक, कबाड़ लदी एक ट्रक समेत एक कुरकुरे लदा पिकअप को जब्त किया है। सभी जब्त वाहनों को चौतरवा थाना को सुपुर्द कर दिया है। कागजात नहीं देने पर वाहन किया जप्त ।