लखीमपुर खीरी। सदर तहसील क्षेत्र के कहारनपुरवा गांव में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवीन परती की जमीन पर बने अवैध मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर कुछ लोग करीब 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे और मामला न्यायालय में लंबित था।