वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत लालपुर क्षेत्र में विगत 4 दिनों से सक्रिय 26 हाथियों का दल बीती रात आगे बढक़र केंदई रेंज की सीमा को पार किया और जंगल ही जंगल होते हुए पसान रेंज के बनिया सर्किल में स्थित जातापहाड़ पहुंचकर वहां विश्राम करने लगा है। बड़ी संख्या में हाथियों के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचने तथा चिंघाड़ लगाए जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन वि