बेलगहना पुलिस मुखबिर सूचना पर ग्राम बहेरामुडा़ में रेड कार्यवाही किया जहां किताब सिंह नेताम पिता समारू सिंह उम्र 23वर्ष निवासी बहेरामुडा़ चौकी बेलगहना के कब्जे से 3अलग-अलग प्लास्टिक जरकिन में 25 लीटर महुआ शराब कीमती 2500 रुपए को जप्त कर आरोपी किताब सिंह के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा