तामिया के अंतर्गत चावलपानी हॉस्पिटल की 108 एम्बुलेंस चालक की लापरवाही सामने आई।गर्भवती को हॉस्पिटल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन किया। चालक द्वारा झिरपा पहुंचकर गाड़ी खड़ी कर दी और सो गया इस बीच कई बार गाड़ी रोकी गई जिसके चलते गर्भवती की एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई बच्चा फंसने के कारण काफी तड़पती रही घटना शनिवार रविवार की दरमियानी की बताई जा रही है।