मनकापुर रेलवे स्टेशन के बाहर दो सांडों की भिड़ंत का वीडियो रविवार 1 बजे सामने आया है। स्टेशन के बाहर अचानक दो सांड आपस में लड़ पड़े, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान एक व्यक्ति उनकी चपेट में आकर चोटिल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सांडों को खदेड़ा और चोटिल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया है।