पाली थाना पुलिस ने अव्यवस्थित रूप से पशुओं को लाद कर ले जा रहे दो पिकअप को पकड़ा, जिनसे 35 पशु बरामद हुए। पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया। सभी के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।