ओसीएल लाइन के पास 23 सितंबर को मिले अज्ञात शव की गुत्थी केंट पुलिस ने सोमवार को सुलझा ली है। मृतक की पहचान करन पटैल के रूप में हुई। वैज्ञानिक साक्ष्यों और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने पैसों के लालच में कटर से हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने कटर, कपड़े और मोबाइल जब्त किए।