बुधवार की सुबह करीब नौ बजे पुराना कस्बा बागपत निवासी राजकुमार के मुताबिक बेटा नितिन चौहान पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में बीसीए का छात्र है सुबह घर से कॉलेज के लिए निकाला था बताया गया कि दिल्ली बाईपास बागपत के निकट हाईवे क्रास करते समय बागपत की ओर से आ रही तेज दफ्तर बस में बेटे नितिन चौहान को टक्कर मार दी। हादसे मे बेटा नितिन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।