मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के ककरिया गांव में सोमवार सुबह करीब सात बजे में दो भाइयों का एक साथ शव पहुंचते ही गांव में कोहरा मच गया। मृतक का पहचान ककरिया पुरवारी टोला गांव निवासी झाड़ीलाल राय के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार राय वह दूसरा कपिल राय के 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है।