एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के सकीट रोड़ वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के समीप गांव खंगरपुर निवासी सोनू शनिवार की सुबह खाना खाने के लिए ठेला इला पर पहुंचा था तभी मौजूद व्यक्ति द्वारा पंखा घूमने को कहा गया उसे दौरान सोनू ने पंखा घुमाया तो उसको करंट लग गया और जमीन पर जा गिरा जिसमें वह घायल हो गया मौजूद लोगों ने उसको तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।