बरकाकाना बरवाडीह रेल खंड पर टोरी चेटर के बीच रुद गांव के समीप बिजली करेंट की चपेट में आने से किसान छत्रपाल सिंह के दो पशुधन की मौत हो गई। भुक्तभोगी किसान ने शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बताया कि पशुधन गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे चराने के लिए निकले थे।इस दौरान लाइन से कुछ दूरी पर बने रेलवे के इलेक्ट्रिक कंट्रोल के आई बी एच 11 के चपेट में आ गए।