रूस में फंसे हरियाणा व कैथल के नौजवनों के परिजन किसान भवन पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से मिलने पहुंचे। कलायत से कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल के साथ आकर परिवारजनों ने रणदीप सुरजेवाला को अपनी व्यथा सुनाई। लम्बे समय से रूस में मौत के साए में बेबस युवाओं को वहां से देश वापिस लेकर आने में मदद के लिए गुहार लगाईं।